*स्नेचिंग की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल फोन किया बरामद*
*घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को पुलिस ने किया सीज*
*महंगे मोबाइल का शौक पूरा करने के लिये अभियुक्त ने दिया था घटना को अंजाम*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 18-08-2025 वादिनी श्वेता बधानी पुत्र जगदीश बधानी निवासी ग्राम कोटाबना झूला बाजार नैनीताल द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी कि एक अज्ञात बुलेट मोटर साईकिल सवार अभियुक्त द्वारा पथरीबाग के पास से उनका मोबाईल फोन वन प्लस छीन कर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर देहरादून पर तत्काल मु0अ0सं0-428/2025 धारा 304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी तथा प्राप्त जानकारी/मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 19-08-2025 को चैकिंग के दौरान कबाडी पुल पटेलनगर के पास से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विक्रान्त चौधरी पुत्र कपिल कुमार को घटना के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में छीना मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल नम्बर: यू0के0-06-बीएम-3717 बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्त विक्रान्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदि है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा मोबाइल का शौक पूरा करने के लिये उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
विक्रान्त चौधरी पुत्र कपिल कुमार नावसी ग्राम बुडनपुर, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता टीएचडीसी काँलोनी देहराखास, ब्लाक नम्बर 69, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- घटना में छीना गया मोबाईल फोन वन प्लस- फोर
2- घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल नम्बर: यू0के0-06-बीएम-3717 रंग काला
*पुलिस टीम:-*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- म0उ0नि0 सुधा रावत
3- का0 राजदीप मलिक
4- का0 हरीश नेगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
