*स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल, मोटरसाइकिल व अन्य सामान हुआ बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त वादी को शराब पिलाने के बाद उसका मोबाईल, मोटरसाइकिल व अन्य सामान छीनकर हो गया था फरार*
*कोतवाली विकासनगर*
दिनांक -27/08/2025 को शिकायतकर्ता श्री फतेह सिंह चौहान पुत्र स्व0 श्री केदार सिंह चौहान हाल निवासी चकराता रोड लाईन जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर, देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी की वन विभाग के बाडवाला क्षेत्र स्थित बैरियर के पास वह अपने एक परिचित शहीद के साथ बैठकर शराब पी रह थे, इस दौरान शहीद द्वारा उनके लोअर की जेब से मोबाईल आईफोन , DCB का ए0टी0एम0, कुछ पैसे तथा उनकी मो0सा0 UK16A-4321 सुपर स्पैलण्डर को लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे उनके द्वारा काफी तलाश किया गया किन्तु कोई पता नही चल पाया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना विकासनगर में विपक्षी शहीद उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 – 248/2025 धारा -304(2) BNS पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये, जिस पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर पर टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा घटना में नामजद अभियुक्त के पते पर दबिश दी गई किन्तु वह अपने घर से फरार मिला, जिस पर अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक – 27-28/08/2025 की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर बी0डी0एम0 स्कूल के विपरित झाडियों के पास से अभियुक्त शहीद पुत्र सफीक को घटना में छीने गये एक एंड्राइड मोबाइल आईफोन ब्लैक कलर, एक एटीएम (डीसीबी), एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेन्डर वाहन सं0 UK16A4321 के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
शहीद पुत्र सफीक निवासी विद्यापीठ मार्ग, विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 34 वर्ष
*बरामद माल*
1- एक एंड्राइड मोबाइल आईफोन ब्लैक कलर
2- एक एटीएम (डीसीबी)
3-एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेन्डर वाहन सं0 UK16A4321
*पुलिस टीम:-*
1- व0उ0नि0 अशोक राठौड, कोतवाली विकासनगर
2- उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
3- का० प्रवीन चौहान
4- का० राजेन्द्र बर्थवाल
5- का० मनवीर भण्डारी
6- का० अनिल सालार
7- का० रजनीश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
