*बिछडो को अपनो से मिलवाकर दून पुलिस ने लौटाई 02 परिवारों की खुशियां।*
*घर से नाराज होकर दिल्ली से मसूरी पहुंचे 02 नाबालिगों को दून पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द।*
*परिजनों ने दून पुलिस का किया आभार प्रकट।*
*कोतवाली मसूरी:*
दिनांक 29-09-2025 को कोतवाली मसूरी पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान लाइब्रेरी चौक, मसूरी में दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले। जिनसे प्रेमपूर्वक पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्वंय का पता मयूर विहार दिल्ली का होने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि वे दोनो अपने घरवालों से नाराज होकर अपने घर वालों को बिना बताये दिल्ली से मसूरी चले आये। दी गयी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दिल्ली पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो बच्चों की गुमशुदगी के सम्बन्ध में थाना मयूर विहार दिल्ली मे मु0अ0सं0: 446/25 पंजीकृत है। जिसके उपरान्त दून पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस की सहायता से बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें बच्चों के सकुशल मसूरी में होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। जिस पर बच्चों के अभिभावक कोतवाली मसूरी पहुंचे। जहां बच्चों को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों को सकुशल वापस पाकर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
