*नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस*
*अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त 01 महिला अभियुक्ता सहित 05 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 पेटी अंग्रेजी/देसी शराब तथा 500 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं।
निर्देशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार गश्त/चैकिंग करते हुए ऐसे अभियुक्तों की धरपकड कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- कोतवाली ऋषिकेश*
*अवैध रूप से शराब की तस्करी करते 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 19/20-08-25 को ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों से 03 अभियुक्तों को लगभग 04 पेटी अवैध अंग्रेजी/देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमश: मु0अ0सं0: 399/25, मु0अ0सं0: 400/25 तथा मु0अ0सं0: 401/25 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- लाल बहादूर साहनी पुत्र स्व0 श्री गणेश साहनी निवासी: गली न0- 22, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र- 60 वर्ष
2- मोहित मेहरा पुत्र राजेन्द्र मेहरा निवासी: गली न0- 08 शहीद गुरुंग द्वार, रुषा फार्म गुमानीवाला, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 33 वर्ष
3- निशान्त पुत्र स्व0 श्री ओमप्रकाश स्थायी पता कादरपुर, थाना रायपुर, जिला बिजनौर, उ0प्र0, हाल पता गली न0 11 अपर गंगा नगर सोमेश्वर मंदिर के पास ऋषिकेश देहरादून उम्र 38 वर्ष
*बरामदगी:-*
1- 24 हाफ इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब
2- 48 क्वार्टर रायल स्टैग व्हिस्की अंग्रेजी शराब
3- 35 टैट्रा पैक देसी शराब माल्टा
4- 36 टैट्रा पैक देसी शराब माल्टा
*2- थाना नेहरू कॉलोनी*
*01 महिला अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्तों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
1- दिनांक 19/08/2025 को नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सपेरा बस्ती निकट आकाशवाणी हरिद्वार रोड के पास से एक अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 290/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता:-*
परमेशा पत्नी देशराज निवासी सवेरा बस्ती निकट रिस्पना पुल, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र 40 वर्ष।
*बरामदगी:-*
कुल 500 ग्राम अवैध गांजा
2- दिनांक 09/08/2025 को दौराने चौकिंग जोगीवाला चौक के पास से पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 56 पवे टेट्रा पेक (माल्टा) देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त:-*
अमित कुमार पुत्र दिनेश लाल निवासी केवर्स गांव पौड़ी जनपद पौड़ी।
हाल- मोहकमपुर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र- 32 वर्ष।
*बरामदगी:-*
56 टेट्रा पैक (माल्टा) देसी शराब

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
