*डालनवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को दून पुलिस के किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे घटना में चोरी किये गये महंगे ब्रान्डेड कपडे हुए बरामद।*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे के हैं आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*थाना डालनवाला*
थाना डालनवाला पर दिनांक 04/04/2025 को वादी आकाश कुमार पुत्र श्री राजकुमार शर्मा निवासी: म0नं0 250 ब्लॉक 1, नेहरू कालोनी द्वारा एक प्रार्थना दिया कि उसके अपने वाहन छोटा हाथी संख्या: यू0के0-07- सीबी-5629 में ट्रांसपोर्ट नगर से बीबा फैशन ऋषिकेश तथा फैब इण्डिया मोथोरावाला शोरूम में डिलीवर करने के लिये माल भरा था, जिसे उसके द्वारा रात्रि में अपने घर के बाहर खडा किया था। रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उक्त वाहन में रखे ब्रान्डेड कम्पनियों के मंहगे कपडे चोरी कर लिये गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0: 52/2025 धारा: 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए आवश्यक जानाकरिया एकत्रित की गई, साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 06-04-2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बलबीर रोड पर एमीनेंट हाईट्स के निकट एक खण्डहर के पास से 03 अभियुक्तों 01: मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद अली 02: तरुण मोहर पुत्र सुंदर मोहर तथा 03: सोहेल अली पुत्र अशरफ को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद अली निवासी भगत सिंह कॉलोनी, निकट अमित डेरी, रायपुर, देहरादून उम्र- 20 वर्ष
2- तरुण मोहर पुत्र सुंदर मोहर निवासी एच-208 नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र- 27 वर्ष
3- सोहेल अली पुत्र अशरफ निवासी एच-221 नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र- 25 वर्ष
*बरामदगी:-*
विभिन्न ब्रान्डेड कम्पनियों के महंगे कपडे: *(अनुमानित मूल्य डेढ लाख रू0)*
*पुलिस टीम:-*
1- निरीक्षक मनोज कुमार मैनवाल, प्रभारी कोतवाली डालनवाला
2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी, कोतवाली डालनवाला
3- उ0नि0 ना0पु0 सतबीर भण्डारी, चौकी प्रभारी आराघर
4- का0 आदित्य राठी
5- का0 विजय सिंह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
