*वाहन चोरी की 04 अलग अलग घटनाओ का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटनाओ को अंजाम देने वाला शातिर वाहन चोर गिरोह चढ़ा दून पुलिस के हत्थे*
*घटनाओ में शामिल शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित 05 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 वाहन तथा अन्य चोरी किये गये वाहनो के कल पुर्जे व अन्य पार्ट्स हुए बरामद।*
*पकड़े जाने के डर से चोरी किए गए वाहनों को काटकर उनके कल पुर्जो व अन्य पार्ट्स को कबाड़ियों को बेच देते थे अभियुक्त*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त थाना विकासनगर का है हिस्ट्रीशीटर, मादक पदार्थो की तस्करी में कई बार जा चुका है जेल।*
*थाना बसंत विहार*
थाना बसंत विहार पर वादी 01: श्री बेअंत सिंह निवासी आइटीबीपी सीमाद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना संख्या: पीबी-37-डी-8149, (2) श्री चतर सिंह रावत निवासी आशीर्वाद एंक्लेव द्वारा अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीक्यू-3437, (3) हरीश जेठी निवासी सिद्धार्थ पैराडाइज पंडितवाडी द्वारा अपनी मोटर साइकिल पल्सर बजाज संख्या यू0के0-07-एएच-2660, तथा (4) रोहित बजाज निवासी 101 वसुंधरा एनक्लेव देहरादून द्वारा अपनी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-बीवाई-77821 के चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिये गये । जिस पर अंतर्गत धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गए।
लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओ के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए। ज़िस पर थाना बसंत विहार पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के दौरान दिनांक: 19-07-25 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि हरबंसवाला टी स्टेट खंडहर में कुछ लोग चोरी किए गए वाहनों एवं वाहनों के कलपुर्जों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल खंडहर में दबिश देते हुए खंडहर के अंदर से 05 अभियुक्तों (01) आस मोहम्मद (02) मुनव्वर (3) तालिब (4) रईस तथा (5) सलमान, जो आपस में खंडहर में रखें वाहन एवं वाहनों के कल पुर्जों की खरीद फरोख्त कर रहे थे, को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस टीम को चोरी की 01 एक्टिवा स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीक्यू- 3427, 01 बजाज डिस्कवर नंबर UK07 AX 5538 मोटरसाइकिल तथा 02 अन्य दो पहिया वाहनो के कलपुर्जे बरामद हुए। अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा बरामद वाहनो को बसंत विहार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से चोरी करना बताया गया।
*पूछताछ का विवरण:*
अभियुक्त आस मौहम्मद द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वो थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है तथा पूर्व में भी कई बार एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों में जेल जा चुका है। उसके द्वारा अपने साथी मुनव्वर, जो जैतनवाला में रहता है, जहाँ उसकी बाइक रिपेयरिंग एवं पार्ट्स की दुकान है, के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। दोनो अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया। चोरी के बाद दोनो अभियुक्त चोरी किये गये वाहनों को खोलकर कुछ पार्टस को बेच देते है तथा कुछ अभियुक्त मुनव्वर की दुकान पर रखकर ग्राहकों की गाड़ी में लगा देते थे। अभियुक्तो के साथ पकडे गये 03 अन्य अभियुक्त कबाड़ी का काम करते है, जो अभियुक्तो से उनके द्वारा चोरी किये गये वाहनों के पार्टस व अन्य सामान खरीदते थे।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- आस मोहम्मद पुत्र असगर निवासी ग्राम जीवनगढ़, तहसील व थाना- विकासनगर, उम्र 34 वर्ष
2- मो० मुनव्वर पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम कोहली पोस्ट चन्देना थाना देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता जेतनवाला, निकट एमडीडीए फ्लैट, उम्र 23 वर्ष
3- तालिब पुत्र दिलशाद निवासी तेलपुर चौक थाना पटेलनगर देहरादून मूल पता ग्राम व थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष
4- रईस पुत्र शहिद सलमानी निवासी मेहुवाला थाना पटेलनगर मूल पता ग्राम बकावास, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष
5- सलमान पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी निकट मुंतज़िर का होटल कांवली रोड लक्ष्मण चौक, देहरादून, उम्र 22 वर्ष!
*बरामदगी:*
1- एक्टिवा स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीक्यू- 3427,
2- बजाज डिस्कवर नंबर UK07 AX 5538 मोटरसाइकिल
3- अन्य घटनाओं में चोरी किये गये वाहनो के कलपुर्जे।
4- वाहन एवं वाहन के कल पुर्जे की खरीद फरोख्त के दौरान गिरफ्तार किए गए कबाड़ियों से 10,000/-₹ नगद
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1- मु0अ0सं0- 111/25, धारा 303 (2)/317(2) बीएनएस
2- मु0अ0सं0- 116/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस
3- मु0अ0सं0- 117/25 धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस
4- मु0अ0सं0 – 109/25 धारा 303(2) बीएनएस
*नोट: अभियुक्त आस मोहम्मद थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*
01- मु0अ0स0- 379/2020, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
02- मु0अ0स0- 319/2021 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट
03- मु0अ0स0- 419/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
*पुलिस टीम*
(1) अ0उ0नि0 विनय प्रसाद भट्ट
(2) हे0का0 जितेंद्र सिंह
(3) का0 हेमंती नंदन बहुगुणा
(4) का0 नीरज
(5) का0 अनुज
(6) का0 शार्दुल विक्रम
(7) का0 आशिष शर्मा एसओजी *(तकनीकी सहायता)*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
