*भू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में दून पुलिस कप्तान।*
*भू- माफियाओ के बचने के सभी रास्ते हो रहे बंद, जा रहे सलाखों के पीछे।*
*भूमि धोखाधडी में लिप्त 05 अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट में दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*गिरफ्तार सभी अभियुक्त हैं आदतन अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध भूमि धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग हैं पंजीकृत।*
*भू-माफियाओं का गढ नही बनने देगें देहरादून को, सभी भू-माफिया जायेंगे सलाखों के पीछे, सम्पत्ति भी होगी जब्त: एसएसपी देहरादून।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर भू-माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ताजदीन व उसके 04 अन्य सहायोगियों, जो भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में लिप्त थे तथा उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-617/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, को दिनांक: 31-10-23 को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी अभियुक्त भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण:-*
01: ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 46 वर्ष
02: मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
03: अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
04: आबिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
05: मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 43 वर्ष
*पुलिस टीम:*
1-उ0नि0 श्री संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार
3-हेड कानि0 सुनीत कुमार
4-कानि0 आबिद अली
5-कानि0 सूर्यप्रकाश
6-कानि0 विनोद बचकोटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें