*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस*
*नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग युवती को किया सकुशल बरामद*
*थाना नेहरू कॉलोनी*
नेहरू कालोनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0सं0- 259/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की सवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिक की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक किया गया, साथी ही नाबालिक युवती के साथियों व आस पास के लोगो से पूछताछ कर युवती के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, तो नाबालिक युवती को साहिल नाम के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना संज्ञान में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 21/07/25 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त साहिल उर्फ फाइक पुत्र हैदर अली निवासी कन्हैया विहार, निकट कारगी चौक, थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 18 वर्ष को धर्मपुर देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
साहिल फाइक पुत्र हैदर अली निवासी कन्हैया विहार, निकट कारगी चौक, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र – 18 वर्ष
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
2- म0उ0नि0 हेमलता कुनियाल
3- हे0का0 विद्यासागर
4- म0का0 रजनी नेगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
