*शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कोतवाली विकासनगर*
दिनांक 11/08/2025 को विकासनगर निवासी एक युवती द्वारा थाना विकासनगर पर आकर शिकायत दर्ज करायी कि उसकी जान पहचान 08 वर्ष पहले विपक्षी जुनैद पुत्र शहीद शाह नि0 ग्राम ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून से हुई थी, जिसके द्वारा पिछले 06 वर्षो से उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये तथा गर्भवती होने पर दिनांक 01/08/2025 को उसके द्वारा डिवाईन अस्पताल ढकरानी मे बच्ची को जन्म दिया था, जिसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया था। प्रार्थना पत्र में पीड़िता द्वारा विपक्षी जुनैद पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने सम्बन्धित आरोप भी अंकित किये गये थे। तहरीर के आधार पर विपक्षी जुनैद उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में तत्काल मु0अ0सं0 – 235/2025 धारा -69 BNS पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जुनैद पुत्र शहीद को दिनांक – 12/08/2025 को चौकी बाजार विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
जुनैद पुत्र शहीद निवासी ढकरानी, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र- 26 वर्ष।
*पुलिस टीम*
1- म०उ०नि० दीपा शाह
2- हे०का० सुभाष
3- हे०का० प्रदीप

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
