*स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*मोबाइल छिनौती की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से वादी का छीना हुआ स्मार्टफोन हुआ बरामद*
*घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया सीज*
*थाना नेहरू कॉलोनी*
वादी श्री शूरवीर सिंह रावत पुत्र धर्म सिंह रावत निवासी सुमन विहार ऋषिकेश देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर तहरीर दी कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा डीकेथलोन के पास उनके हाथ से उनका मोबाइल छीन लिया, जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0- 286/25 धारा 304(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक: 26/08/2025 को मुखबिर की सूचना पर बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त को घटना छीने गये स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK- 07-FD-0116 को सीज किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी तथा वाहन चोरी के अभियोगो में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
मोहम्मद राशिद पुत्र शाहिद अहमद निवासी कश्मीरी कॉलोनी ब्राह्मणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 29 वर्ष।
*बरामदगी:-*
1- एक स्मार्ट फोन ओप्पो कंपनी पर्पल रंग
2- मोटर साइकिल यू0के0-07-एफडी-0116
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 प्रवीन पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
2- हे0का0 विद्या सागर
3- हे0का0 राज मोहन
4- का0 विक्रम
5- का0 विनोद बचकोटी
6- का0 श्रीकांत ध्यानी
7- का0 आशीष शर्मा, एसओजी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
