*नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से 05.75 ग्राम अवैध स्मैक, 05 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा तथा 110 ग्राम अफीम हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक जलेबी की ठेली की आड में कर रहा था नशे ( अफीम ) का कारोबार*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस टीमों द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- कोतवाली पटेलनगर*
*05 किलो 100 ग्रा0 अवैध गांजे के साथ 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
कोतवाली पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 10-09-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमन विहार सीमेन्ट गोदाम के पास से 02 अभियुक्तों 01- पुलिन्दर साहनी पुत्र स्व0 पुजारी साहनी को 03 किलो 60 ग्राम अवैध गांजा तथा 02- विपिन कुमार पुत्र वेदपाल को 02 किलो 40 ग्राम अवैध गांजा (कुल 05 किलो 100 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 473/2025 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
01- पुलिन्दर साहनी पुत्र स्व0 पुजारी साहनी निवासी मौहल्ला सब्जी, थाना मब्बी, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र 60 वर्ष
02- विपिन कुमार पुत्र वेदपाल निवासी बल्लीवाला चौक, बसन्त विहार मूल पता ग्राम कमालपुर, थाना चाँदपुर, बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी:-*
05 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा
*05.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11-09-2025 को गश्त के दौरान 01 अभियुक्त मौ0 साजिद पुत्र शाहिद को 05.75 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 475/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मो० साजिद पुत्र शाहिद निवासी चाँदतारा निकट कारगी चौक, पटेलनगर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी:-*
05.75 ग्राम अवैध स्मैक
*2- थाना प्रेमनगर*
*110 ग्राम अफीम के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त ठेली पर जलेबी बेचने की आड़ में कर रहा था नशे का कारोबार*
थाना प्रेमनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10-09-2025 को प्रेमनगर रोड स्थित एक जलेबी की ठेली की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे 01 अभियुक्त को 110 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिऱफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त अफीम अभियुक्त खोकरिया की डानी थाना डांगियावास जोधपुर राजस्थान से खरीद कर लाया था, जिसे वो स्थानीय नशेडियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
गोवर्धन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम डांडीवाला, थाना डांडियावास जिला जोधपुर, राजस्थान हाल पता नंदा की चौकी, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र- 30 वर्ष
*बरामदगी :-* 110 ग्राम अफीम

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
