*निर्माणाधीन/बंद घरों से सामान चुराने वाली 03 महिलाओं सहित 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तो द्वारा कूड़ा बीनने के बहाने निर्माणाधीन/बंद घरों से लोहा, पानी के नल व अन्य सामान किया जाता था चोरी*
*घटना में इस्तेमाल ई- रिक्शा को किया सीज*
*थाना प्रेमनगर*
दिनांक 01/10/2024 को श्री राहुल सेमवाल पुत्र श्री दिनेश चंद्र सेमवाल द्वारा थाना प्रेमनगर पर आकर एक लिखित तहरीर दी की उनके बंद घर से अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर पानी के नल व पानी की टौंटिया चोरी कर ली है। वादी की तहरीर पर थाना प्रेम नगर में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-196/24 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय लिया गया, सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को घटनास्थल से जाने वाले रास्ते पर एक ई रिक्शा जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 02/10/24 को घटना में शामिल 01 पुरुष व 03 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा को सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- बबलू मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध मिश्रा निवासी शिवनगर सेलाकुई थाना सेलाकुई देहरादून।
2- गीता पत्नी उकील साहनी निवासी उपरोक्त
3- नूतन कुमारी पत्नी रवि निवासी उपरोक्त
4- सुनीता पत्नी विनोद साहनी निवासी उपरोक्त
*बरामदगी*
घटना में चोरी किये गए नल, टौंटी ,पाइप ,मोटर आदि
*पुलिस टीम*
1- अ०उ०नि० रामलाल
2- हे०का० सुशांत चौहान
3- हे०का० धर्मेंद्र
4- म०हे०का० मलकीत कौर
5- होमगार्ड शालू नेगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें