*पंचायत चुनावों में शराब बांटने के मंसूबो को दून पुलिस ने किया नाकाम*
*लग्जरी कारो से अवैध शराब की तस्करी कर रहे अभियुक्त सहित 03 शराब तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से डेढ़ लाख रु० अनुमानित कीमत की कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद*
*अभियुक्तो द्वारा पंचायती चुनाव के प्रचार- प्रसार के लिए मंगाई गई थी अवैध शराब*
*पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब की तस्करी की संभावना को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के दिए हैं निर्देश*
*थाना सेलाकुई*
आगामी पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में सेलाकुई पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करो व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है।
गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 22/07/2025 को चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए लेबर चौक के पास एक काले रंग की स्कार्पियो कार बिना नम्बर प्लेट 02 अभियुक्त गणो को 06 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की (288 पव्वे अंग्रेजी शराब), तथा सेलाकुई स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास से 01 अन्य अभियुक्त को सुजुकी ब्रेजा कार सं0: 25 बीएच-2265-जे से कुल 06 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की (288 पव्वे अंग्रेजी शराब) के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गए । घटना में प्रयुक्त दोनो वाहनों को सीज किया गया।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*:
1- मेहताब पुत्र फरीदुद्दीन निवासी ग्राम शेरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र -36 वर्ष
2- शौकिन पुत्र शमशाद निवासी ग्राम शेरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र -27 वर्ष
3- राजवीर पुत्र दीपचन्द निवासी सिंहनीवाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र- 35 वर्ष
*बरामद माल :-*
*( अभियुक्त मेहताब व शौकीन से बरामद)*
1- 06 पेटी *( 288 पव्वे )* रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की
2-एक काले रंग की स्कार्पियो कार बिना नम्बर प्लेट
02: अभियुक्त राजवीर से बरामद:
1- 06 पेटी *( 288 पव्वे )* रॉयल स्टैग क्लासिक व्हिस्की
2- सुजुकी ब्रेजा कार सं0: 25 बीएच-2265-जे
*पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, थाना सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई
3- उ0नि0 अनित कुमार
4- हे0का0 महेंद्र सिंह
5- हे0का0 धनवीर
6- का0 उपेन्द्र भण्डारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
