*नशा तस्करों पर जारी है दून पुलिस का एक्शन*
*नशीले टैबलेट/ कैप्सूल के साथ 02 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से 990 प्रतिबन्धित नशीले कैप्सूल/टैबलेट हुए बरामद*
*ई-रिक्शा चालको, मजदूरों व नशे के आदि व्यक्तियों को करते थे सप्लाई*
*तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने किया सीज*
*थाना क्लेमेनटाउन*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने- अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा दिनांक: 10-09-25 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आशारोडी के पास से एक सदिंग्ध स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एचसी-8495 को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी सवार 02 अभियुक्तों, आसिफ तथा शादाब के पास से Alprazolam tablets IP 0-5 mg के 750 टैबलेट तथा Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules के 240 कैप्सूल, कुल 990 प्रतिबन्धित नशीले कैप्सूल/टेबलेट बरामद हुए। दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध थाना क्लेमेंटाउन पर मु0अ0सं0- 72/2025, धारा 08/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो दोनो लगभग पिछले 04-05 सालों से दोस्त हैं तथा नशे के आदी हैं। उक्त कैप्सूल वो छुटमलपुर के स्थानीय नशेडी से खरीद कर लाये थे, जिन्हें वो मंहगे दामों में देहरादून के नशेडियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- आसिफ पुत्र खुर्शीद आलम निवासी गंदेवडा तालाब वाली मज्सिद के पास, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता बड़ा भारुवाला, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून, उम्र- 33 वर्ष
2- शादाब आलम पुत्र मो0 युशुफ सलमानी निवासी अब्दुल कलाम स्कूल के पास, बड़ा भारुवाला, थाना क्लेमेंटटाउन, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी :-*
1- Alprazolam tablets IP 0-5 mg के कुल 750 अवैध नशीले टैबलेट
2- Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules के कुल 240 अवैध नशीले कैप्सूल
3- तस्करी मे प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एचसी-8495
*पुलिस टीम: -*
1- उ0नि0 मोहन सिंह, थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन
2- उ0नि0 अमित कुमार, चौकी प्रभारी आशारोडी,
3- हे0कां0 ललित सैनी
4- का0 कैलाश पंवार
5- कां0 प्रमोद चन्द

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
