*परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*सीबीएसई द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेन्डेंट की परीक्षा में अभियुक्तों द्वारा ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से अभ्यर्थियों को सॉल्व कराया जा रहा था पेपर*
*अभियुक्तों द्वारा परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थि 07 लाख रू0 में किया था सौदा*
*एडवांस के तौर पर सभी अभ्यर्थियों से ले चुके थे 01- 01 लाख की रकम*
*सभी अभ्यर्थियों को हेयरिंग बड्स व इलेक्ट्रानिक डिवाइस कराई थी उपलब्ध*
*नकल प्रकरण में गिरफ्तार सभी 20 अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल*
*थाना डालनवाला*
दिनांक 18/05/2025 को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून में केन्द्रीय ऐजेन्सी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंन्डेन्ट की परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में कुछ अभ्यर्थियों की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा थाना डालनवाला को सूचित किया गया, जिस पर थाना डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिनके द्वारा परीक्षा केन्द में इलेक्ट्रानिक डिवाइस व हेयरिंग बड्स से नकल कर रहे 09 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनसे विवेक सिंह पुत्र समन्दर सिंह नि0 ग्राम करटीन थाना जुलाना जिला जींद हरियाणा व श्रीकान्त पुत्र राम दिया ग्रा0 व पो0 ओ0 मदीना थाना महम जिला रोहतक हरियाणा द्वारा उक्त परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 7-7 लाख रुपये में सौदा तय किया गया था तथा उनसे एडवांस के रूप में 1-1 लाख रुपये लिये गये थे। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा उन्हें उक्त हियरिंग बड्स व डिवाइस दी गई थी, जिसके माध्यम से परीक्षा के दौरान उक्त दोनो अभियुक्तों द्वारा उन्हें परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर बताये जा रहे थे।
उक्त सूचना पर तत्काल एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से उक्त दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आज दिनांक: 19-05-25 को उक्त दोनों अभियुक्तो विवेक सिंह व श्रीकान्त को डालनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयोग किये गये मोबाइल फोन बरामद किये गये।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-*
1- विवेक सिंह पुत्र समन्दर सिंह नि0 ग्राम करटीन थाना जुलाना, जिला जींद, हरियाणा, उम्र 27 वर्ष
2- श्रीकान्त पुत्र राम दिया ग्रा0 व पो0ओ0 – मदीना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा, उम्र – 32 वर्ष
*अभियुक्त गण से बरामद माल-*
1- अभियुक्त विवेक सिंह से प्राप्त 02 मोबाइल फोन,
2- अभियुक्त श्रीकान्त से प्राप्त 03 अदद मोबाइल फोन,
3- अभियुक्त के द्वारा प्रयोग किया जा रहा वाहन सं0- एचआर-31-एस-8759 स्विफ्ट कार रंग सफेद
*पुलिस टीम :-*
1- नि० मनोज कुमार मैनवाल, प्रभारी निरीक्षक डालनवाला
2- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी, कोतवाली डालनवाला
2- उ0नि0 ना0पु0 सतबीर सिंह, चौकी प्रभारी आराघर
3- अ0उ0नि0 कीर्ति लाल
4- हे0का0 भगवान सिंह कठैत
5- का0 विजय सिंह
*नोट :- पुलिस द्वारा नकल प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सभी 20 अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार सभी अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
