देहरादून में बढ़ती यातायात समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस 22 नई क्रेन तैनात करने जा रही है। इनमें से 12 क्रेन चौपहिया और 10 क्रेन दुपहिया वाहनों को टो करने के लिए होंगी। अभी तक जिले में सिर्फ 9 क्रेन हैं। नो पार्किंग पर खड़े वाहनों की टोइंग व्यवस्था में सुधार के लिए थानावार वाहन टोइंग क्रेन की तैनाती की जाएगी।
शहर में बढ़ती यातायात समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस क्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रही है। यातायात पुलिस के बेड़े में जल्द ही 22 नई क्रेन शामिल हो जाएंगी।
इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निदेशक यातायात को प्रस्ताव भेजा है। इनमें 12 क्रेन चौपहिया, जबकि 10 क्रेन दुपहिया वाहनों को टो करने के लिए होंगी। अभी तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में नौ क्रेन तैनात हैं।
यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नो पार्किंग पर खड़े वाहनों की टोइंग व्यवस्था में सु धार के प्रयास में अब थानावार वाहन टोइंग क्रेन की तैनाती की जाएगी। इसमें हर एक थानाध्यक्ष की भी जवाबदेही तय होगी। जिससे क्रेन का संचालन करने वाले ठेकेदार की मनमानी पर लगाम कसी जा सके।
इसके साथ ही मानिटरिंग सिस्टम को भी मजबूत बनाया जा सके। इस व्यवस्था के बाद किसी क्षेत्र में जाम लगता है तो संबंधित थानाध्यक्षों की जवाबदेही तय की जाएगी।
अभी तक वाहनों को टोईंग करने के बाद या तो एसपी ट्रैफिक कार्यालय के पास खड़ा किया जाता था या फिर पुलिस लाइन ले जाया जाता था, जिससे वाहन चालक को जगह की सही जानकारी न होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस व्यवस्था में सुधार करने के लिए वाहनों को टोईंग करने के बाद संबंधित थाने में खड़ा किया जाएगा।
टो होने के बाद वाहन मालिक संबंधित थाने पहुंचकर अपने चालान का भुगतान कर वाहन को छुड़वा सकता है। इससे उसको अलग-अलग जगह भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही स्थान पर उसको वाहन मिल जाएगा।
नए टेंडर होने के बाद चालान की राशि हुई कम
पहले नो पार्किंग में खड़े चौपहिया वाहन को टो करने पर 1500 रुपये का चालान काटा जाता था, जिसमें एक हजार रुपये क्रेन संचालक और 500 रुपये चालान के नाम पर सरकारी खाते पर जाते थे।
नए टेंडर होने के बाद इस चालान राशि को कम किया गया है। अब नो पार्किंग से वाहन टो होने पर 1100 रुपये का भुगतान चालान के रूप में करना पड़ता है। इसमें से 600 रुपये क्रेन संचालक ठेकेदार और 500 रुपये सरकारी खाते में जाते हैं।
इन चिह्नित रूट पर तैनात होंगी क्रेन
ऋषिकेश शहर क्षेत्र में दो क्रेन
ढालवाला-नटराज चौक-मंसा देवी-श्यामपुर तक – नटराज चौक से दून तिराहा-कैलाश गेट-चंद्रभागा घाट-गुरुद्वारा-एम्स तिराहा-कालेज की ढाल तक
मसूरी शहर क्षेत्र दो क्रेन
मसूरी टैक्सी स्टेंड से फायर स्टेशन तक – पिक्चर पैलेस से किंग ग्रेग तक घंटाघर
चकराता रोड दो क्रेन
यातायात कार्यालय-दून चौक-तहसील चौक-दर्शन लाल चौक-घंटाघर से किशननगर चौक तक – किशननगर चौक से बल्लूपुर चौक से कैंट तक
घंटाघर-राजपुर रोड तीन क्रेन
यातायात कार्यालय से दून चौक से बुद्धाचौक- ओरियंट चौक-कनक चौक-घंटाघर से ग्लोब चौक – ग्लोब चौक-बहल चौक-दिलाराम चौक-ग्रेट वेल्यू तिराहा – बहल चौक-बेनी बाजार-सचिवालय सुभाष रोड-कनक चौक- रोजगार तिराहा- सर्वे चौक
आइएसबीटी-सहारनपुर चौक- रेलवे स्टेशन- तीन क्रेन
यातायात कार्यालय से द्रोण कट-प्रिंस चौक- रिचिरिच कट – यातायात कार्यालय से द्रोण कट-प्रिंस चौक-रेलवे स्टेशन-सहारनपुर चौक से भंडारीबाग – लालपुल-इंदिरेश अस्पताल रोड-निरंजनपुर सब्जी मंडी
कारगी-अजबपुर फ्लाईओवर- एक क्रेन
कारगी-अजबपुर फ्लाईओवर-रिस्पना पुल-विधानसभा तिराहा-जोगीवाला तक
बल्लुपुर-बल्लीवाला-प्रेमनगर – दो क्रेन
पंडितवाड़ी से प्रेमनगर- नंदा की चौकी से सुद्धोवाला तक- बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला चौक तक
सहस्रधारा – रायपुर- एक क्रेन
सर्वे चौक-चूना भट्ठा-सहस्रधारा क्रासिंग
आइटी पार्क-कैनाल रोड- एक क्रेन
आइटी पार्क-कैनाल रोड- ग्रेट वेल्यू तिराहा तक
ईसी रोड – एक क्रेन
यातायात कार्यालय-दून चौक-एमकेपी-द्वारिका स्टोर-क्रास रोड-सर्वे चौक-आराघर-धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स तिराहा
विकासनगर क्षेत्र हरबर्टपुर से विकासनगर तक- दो क्रेन
हरबर्टपुर से विकासनगर मंडी तक – विकासनगर मंडी से जीवनगढ़ तक
सेलाकुई क्षेत्र- एक क्रेन
सेलाकुई बाजार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें