*जिले में मूसलाधार बारिश, ग्राउंड जीरो पर डीएम, प्रातःकाल से ही सड़कों पर स्थिति का लिया जायजा।*
*कंट्रोल रूम पहुंचकर डीएम ने बारिश से उपजे हालातों की ली जानकारी,*
*अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने, प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाने के दिए निर्देश।*
*नागरिकों से अपील, नदी किनारों से दूर सुरक्षित स्थान पर रहें।*
*देहरादून
जिले में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रातःकाल में ही शहर भ्रमण कर जलभराव स्थिति का जायजा लिया और क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया टीमों) को अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए। क्षेत्र भ्रमण के उपरांत जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम पहुंच कर कमान संभाली। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए। लगातार स्थिति पर नजर रखें और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी ने क्यूआरटी टीमों को जलभराव क्षेत्रों पर गश्त लगाते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में पटवारी और कानूनगो क्षेत्र से अतिवृष्टि की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी कंट्रोल रूम से मूसलाधार बारिश से उपजे हालातो की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। इस दौरान डीएम ने जनपद में सड़क, विद्युत, पेयजल एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नदी किनारे बसे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की भी है।
रिस्पना क्षेत्र में आपदा की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी ने होटल शिवालिक द्रोणपुरी धर्मपुर देहरादून को राहत शिविर के रूप में अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए है। राहत शिविर में ठहरने वाले प्रभावितों को भोजन, पेयजल एवं कक्ष की व्यवस्था की गई है।
बारिश के कारण ब्रहमपुरी रोहिया नगर में 02 मकान और लक्ष्मण चौक नियर गोविन्द गढ़ पुल के समीप भी 01 मकान गिरने की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। पुरकुल राजपुर रोड़, ईश्वर विहार, केनाल रोड़, मलिक चौक, ब्रहमवाला, धोरण में पेड़ गिरने पर उनको हटाया जा रहा है। वहीं गुनियाला गांव के पास भूस्खलन की जानकारी मिलने पर लोनिवि, वन एवं विद्युत विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
तहसील सदर के अंतर्गत आईटी पार्क और ईश्वर विहार रायपुर में जलभराव से कुछ लोगों के फंसने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने तत्काल एसडीआरएफ, पुलिस, तहसील प्रशासन की टीम को मौके पर भेजकर सभी को सकुशल निकाला गया। मूसलाधार बारिश के कारण गणेश एन्क्लेव नेहरू ग्राम वार्ड-64, किशनपुर कैनाल रोड, नत्थनपुर, गुच्चुपानी, माजरा, विधानसभा क्षेत्र, विदांल झुग्गी, पथरिया पीर विजयपुर कॉलोनी, पटेल नगर, कालिदास रोड आदि 91 स्थानों पर जलभराव की सूचना मिलने पर क्यूआरटी द्वारा जलभराव क्षेत्रों से डी-वाटरिंग हेतु कार्रवाई की गई। जनपद में 12 राष्ट्रीय राजमार्ग और 19 राज्य मार्ग सुचारू है। जबकि जनपद के 346 ग्रामीण मार्गाे में से 14 मार्ग बारिश के कारण अवरुद्ध हुए है। जिन्हें खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
