◾ *कुंभ मेला 2027 की तैयारियों की पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा*
◾ *कुंभ मेला 2027 के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश*
◾ *श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस प्रतिबद्ध – डीजीपी दीपम सेठ*
आज दिनांक 25 मार्च, 2025 को *श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय* द्वारा सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में *कुम्भ मेला 2027 की तैयारियों* को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेला के लिए ठोस कार्ययोजना बनाकर उसकी निरंतर समीक्षा करें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित अनुभव प्राप्त हो।
बैठक के दौरान *श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड* ने कहा *”उत्तराखण्ड पुलिस कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन के माध्यम से कुम्भ मेला 2027 को सुगम और सुरक्षित बनाएंगे। पुलिस बल पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा।”*
*कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर रणनीति*
▪️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पूर्व में सम्पन्न कुंभ मेलों के दौरान पुलिस व्यवस्था, निर्माण कार्य और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक महोदय ने वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले *कुंभ मेले की तैयारियों पर विशेष चर्चा की और स्पष्ट निर्देश* दिए कि इसमें सम्मिलित *सभी विभाग एवं शाखाएं अभी से स्थलीय निरीक्षण कर अपने-अपने विस्तृत कार्ययोजनाएं तैयार करें।* यातायात शाखा को संपूर्ण यातायात प्लान, संचार विभाग को कम्युनिकेशन प्लान, फायर सर्विस को अग्नि सुरक्षा प्लान, प्रशिक्षण विभाग को कुंभ से संबंधित प्रशिक्षण योजना, कार्मिक विभाग को जनशक्ति प्रबंधन प्लान तथा मॉर्डनाइजेशन विभाग को निर्माण कार्य की विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, एसडीआरएफ, बम डिस्पोजल टीम और जल पुलिस को भी अपनी तैयारियों का आंकलन कर विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि कुंभ मेला 2027 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल बनाया जा सके।
▪️कुम्भ मेले हेतु अन्य विस्तृत प्लानों के साथ रेलवे का भी सुगम व सरल प्लान समय से तैयार कर लें।
▪️कुंभ मेला 2027 एक वृहद और भव्य आयोजन है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके दृष्टिगत *सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी* सुनिश्चित करने हेतु *सुरक्षा योजना तैयार* करते हुए *सीसीटीवी कैमरों* की संख्या बढ़ाने व *ड्रोन और आधुनिक निगरानी उपकरणों* का उपयोग करने के भी निर्देश दिए।
▪️सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए *अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बलों* की मांग करने के निर्देश दिए।
▪️मेला *कंट्रोल रूम* को सभी आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जाए, और *सीमावर्ती राज्यों के जनपदों के साथ निरंतर समन्वय* स्थापित करते हुए नियमित रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान हो, जिससे मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
▪️कुम्भ मेले की व्यवस्था को बेहतर, प्रभावी और सुरक्षित बनाने के लिए *आवश्यक निर्माण कार्यों का पूर्व आकलन* कर लिया जाए।
▪️सभी *स्नान घाटों के आगमन और निकास* बिंदुओं का स्पष्ट चिन्हांकरण किया जाए तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए *आपातकालीन निकासी योजना* (Emergency Evacuation Plan) तैयार करने के निर्देश दिए।
▪️श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए *पुलिस बल को विशेष तैराकी प्रशिक्षण* प्रदान किया जाएगा।
▪️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को निर्देश दिया गया कि आगामी *कुंभ मेला-2027 के लिए अभी से एक कोर टीम* के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इसके लिए टीम के संभावित सदस्यों की सूची तैयार कर समय पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि निर्धारित अवधि में कोर टीम का गठन कर उन्हें जनपद हरिद्वार में तैनात किया जा सके।
*गोष्ठी में श्री वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक. अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री नारायण सिंह नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात, श्री राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
