ईद की बधाई लेने गए ढोलकियों पर हमला, चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, दोनों पक्षों के कई लोग घायल
मजान में ढोलकिया सुबह के समय ढोल बजाकर लोगों को रोजा रखने के लिए जगाने का काम करते हैं। जिसके एवज में ढोलकिए ईद के समय घर-घर जाकर ईद की बधाई देते हैं और पैसे लेते हैं।
ईद के बाद घर-घर जाकर ढोलक बजाकर बधाई लेने वालों पर एक परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां और धारदार हथियार चले। हमले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार, रमजान में ढोलकिया सुबह के समय ढोल बजाकर लोगों को रोजा रखने के लिए जगाने का काम करते हैं। जिसके एवज में ढोलकिए ईद के समय घर-घर जाकर ईद की बधाई देते हैं और पैसे लेते हैं। बताया जा रहा है कि रामपुर चुंगी के पास ग्रीन पार्क कॉलोनी में बृहस्पतिवार की शाम कुछ ढोलकिया एक घर के बाहर ईद की बधाई लेने पहुंचे थे। किसी बात को लेकर ढोलकिया और परिवार के बीच विवाद हो गया।
देखते-देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों के अकरम, असलम, अरशद, नवाजिश, नासीर और सलमा, अमजद, आसिफ, इस्लाम और जुनैद व अन्य कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।
पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भी भर्ती कराया। वहीं, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है और पुलिस को शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की तैयारी तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
