हरिद्वार दौरे पर पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ, सिड़कुल थाना भवन का किया शिलान्यास
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ मंगलवार को अपने आधिकारिक भ्रमण पर हरिद्वार पहुंचे। उनके आगमन पर आईएमआई चौक पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल तथा अन्य अधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें सेरिमोनियल गार्ड द्वारा सलामी भी दी गई।
इसके पश्चात डीजीपी सेठ ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना एवं अनुष्ठान कर सिड़कुल क्षेत्र में प्रस्तावित नये थाना भवन का शिलान्यास किया। यह थाना भवन लंबे समय से क्षेत्रवासियों की एक प्रमुख मांग रहा है, जिसे अब मूर्त रूप मिलने जा रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम में एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
