कांग्रेस के संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करने वाले प्रीतम सिंह के करीबी दीप बोहरा पर कार्यवाई की तैयारी 3 दिन में जवाब देने का दिया नोटिस
श्री दीप बोहरा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दहरादून
प्रिय महोदय,
विगत लम्बे समय से आपके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ नताओं के खिलाफ लगातार की जा रही बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधियां पार्टी की गरिमा के अनुकूल नहीं है। आपके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से जारी फर्जी पत्र के साथ की गई अनर्गल बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हुई है। पार्टी नेतृत्व द्वारा कई बार मौखिक रूप से चेतावनी दिये जाने के बावजूद भी आपके द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधयों को पार्टी नेतृत्व द्वारा गम्भीरता से लिया गया है।
अतः आपसे अपेक्षा है कि उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण 3 दिन के अन्दर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समक्ष लिखित रूप में प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा।
((करन माहरा)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
