SSP की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों ने दी खुली चुनौती!
हरिद्वार में साइबर ठगों ने इस बार सीधे पुलिस को चुनौती देते हुए SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली!
ठग ने न केवल SSP की असली तस्वीर का इस्तेमाल किया, बल्कि लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर ठगी की कोशिश भी की।
रविवार शाम कई लोगों को मैसेज कर बताया गया कि SSP डोभाल का तबादला हो गया है और वे अपना सामान सस्ते दामों पर बेच रहे हैं।
मामले की भनक लगते ही SSP डोभाल ने तुरंत साइबर सेल को जांच के आदेश दिए, वहीं सिडकुल थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर ठग के इस दुस्साहसिक कदम के पीछे कौन-सी साजिश थी।
हरिद्वार पुलिस ने आम जनता को अलर्ट जारी कर सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध फ्रेंड रिक्वेस्ट या मैसेज से सावधान रहने और तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।
संजय पुंडीर हरिद्वार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
