डोईवाला में ब्लॉक प्रमुख की सीट पर कांग्रेस का कब्जा*
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी बने ब्लॉक प्रमुख*
कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार को 40 में से 27 मत पड़े वहीं बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी मंजू नेगी को 13 मत पड़े।
बीजेपी को इस बार हार का मुंह देखना पड़ा पिछली बार ब्लॉक प्रमुख पद पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था।
तो वहीं इस बार ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है ।
ज्येष्ठ प्रमुख पद पर धनवीर वेदवाल को 27 मत पड़े कनिष्ठ प्रमुख पद पर बिना चौहान को 28 मत पड़े
ब्लॉक प्रमुख पद पर जीत हासिल करने वाले गौरव चौधरी ने बताया कि इस बार के पंचायत चुनाव में चाहे प्रधान चुने गए हो या क्षेत्र पंचायत सदस्य कांग्रेस के प्रत्याशी भारी संख्या में जीत कर आए हैं। और इस बार जनता ने सरकार को उनकी नाकामी का आईना दिखाने का काम किया है और वह सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार जाता रहे हैं उनका कहना है कि क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा और सभी को साथ लेकर प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि सरकार ने चुनाव में झूठ वादे और अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया उसके बावजूद भी जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का काम किया और इस जीत से पार्टी में नया जोश और उत्साह है और आगामी 2027 के चुनाव में जनता एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
