भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का बिगुल, गढ़वाल और कुमाऊं में निकालेगी बड़ी रैलियां
उत्तराखंड में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ने का फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी गढ़वाल और कुमाऊं में दो बड़ी रैलियां करेगी। बैठक में प्रदेशभर में चलाए जा रहे ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ कार्यक्रम की समीक्षा के साथ आगामी छह माह के कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा हुई। कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से भाजपा की जन नीतियों के विरुद्ध सड़कों पर संघर्ष करेगी।
प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की बैठक में प्रदेश में भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार की नीतियों के विरोध में व्यापक आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया गया। यह तय हुआ कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी गढ़वाल एवं कुमाऊं में दो बड़ी रैली करेगी।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने की। पार्टी हाईकमान के प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सप्पल एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेशभर में चलाए जा रहे ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ कार्यक्रम की समीक्षा के साथ आगामी छह माह के कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा हुई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा संविधान में जनता को दिए गए वोट के अधिकार से वंचित कर हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। पार्टी इस षडयंत्र का पर्दाफाश करेगी। उत्तराखंडियत को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि 21 एवं 22 मार्च को पार्टी के जिला एवं महानगर अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर शहंशाही रिसार्ट में आयोजित किए जाएंगे। इसमें संगठन की मजबूती एवं जनहित के मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला एवं महानगर अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
भाजपा की नीतियों के विरुद्ध छह महीने तक प्रदेश में लगातार अभियान चलाया जाएगा। हर पोलिंग बूथ से 20 ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिनके वोट निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव में काटे गए। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार की पिछले तीन वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों में भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार और बेरोजगारी प्रमुख हैं। कांग्रेस एकजुट होकर राज्य की भाजपा सरकार की तीन साल की विफलताओं को जनता के बीच उजागर करेगी।
कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि आज देश और प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई एवं भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। भाजपा सांप्रदायिक मुद्दों की ओर जनता का ध्यान भटका रही है। कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से भाजपा की जन नीतियों के विरुद्ध सड़कों पर संघर्ष करेगी।
बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं गणेश गोदियाल समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने संगठन की मजबूती तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सुझाव दिए। इस अवसर पर विधायकों ने विधानसभा के बजट सत्र में सदन में उठाए गए मुद्दों और सदन में सरकार पर बनाए गए दबाव की जानकारी साझा की।
उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के त्यागपत्र को कांग्रेस की जीत बताया। बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक तिलकराज बेहड़, काजी निजामुद्दीन, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, हीरा सिंह बिष्ट, नवप्रभात समेत 18 विधायक उपस्थित रहे। विधायक मयूख महर और गोपाल राणा बैठक से अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
