देहरादून, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता ने ईडी के अधिकारियों को दी चेतावनी, दोषी सिद्ध होने पर राजनीति से संन्यास का भी किया ऐलान।
– मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत पर प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को उनकी पत्नी दीप्ति रावत समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ देहरादून की विशेष मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है जिससे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है__ हालांकि इस मामले में हरक सिंह रावत बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर इस केस में वह दोषी साबित होते हैं तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे यही नहीं हरक सिंह रावत ने ईडी के अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह उन्हें बेवजह पुराने केस में परेशान किया जा रहा है उसका अंजाम ईडी के अधिकारी जरूर भुगतेंगे।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने मोदी सरकार पर एक बार फिर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी में आज भी होते तो उनके साथ शायद इस तरह का बर्ताव नहीं होता लेकिन क्योंकि उन्होंने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि ईडी के अधिकारियों ने विपक्ष के नेताओं पर जितने केस दर्ज किए हैं उसमें से केवल दो केस ऐसे हैं जिसमें दोषियों को सजा हुई है जो ईडी पर सवाल खड़े करता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
