ट्रांजिट कैंप से चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत करेंगे सीएम, पीछे है खास वजह
चारधाम यात्रा का शुभ मुहूर्त तीन मई को निकला था, इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्रांजिट कैंप से सुबह 10 बजे चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक प्रेमचंद अग्रवाल शामिल होंगे
चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने कहा कि चारधाम यात्रा का शुभ मुहूर्त तीन मई को निकला था, इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ट्रांजिट कैंप में होगा।
ट्रांजिट कैंप में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन भड्डू की दाल और भात भी यात्रियों को परोसा जाएगा। तीर्थयात्री जमीन पर बैठकर पत्तल पर खाना खाएंगे। उन्होंने कहा कि बसों के चारधाम की यात्रा पर जाने से लोकल रूटों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा। चारधाम यात्रा और लोकल रूट के लिए बसों का अनुपात 60 और 40 रखा गया है।
रोटेशन के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि सभी के सुझाव पर सत्यनारायण में परिवहन विभाग की चेक पोस्ट खोली गई। लेकिन जो बसें ऋषिकेश आ रही हैं, वहां परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से उनकी धर्मशाला की पर्ची चेक की जा रही है। उन वाहनों को वहां पर रोका जा रहा है। जिससे ऋषिकेश के व्यवसाय पर फर्क पड़ रहा है। इस अवसर पर यातायात कंपनी के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, दिनेश बहुगुणा, नवीन तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
