चौकी में बवाल पर बोले सीएम धामी, प्रदेश में धार्मिक अराजकता बर्दाश्त नहीं, सख्त कार्रवाई होगी
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे ही उपद्रवियों के लिए सख्त कानून लाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अशांति व दंगा फैलाकर समाज में जहर घोलने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ अराजक ताकतें मजबूत भारत को नहीं देखना चाहतीं और न ही एक भारत श्रेष्ठ भारत का समर्थन करती हैं।
देहरादून में सोमवार रात सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मचे बवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम ने कहा, धार्मिक त्योहार व अनुष्ठान के समय अशांति फैलाने की साजिश की जा रही है। इसके पीछे वहीं ताकतें हैं, जो मजबूत भारत को नहीं देखना चाहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को ऐसी ताकतें पचा नहीं पा रही हैं और तुष्टिकरण की राजनीति पर निर्भर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, किसी का सम्मान करते हैं तो वह सम्मान तभी है जब उसका असर आचरण में भी दिखे। सिर्फ धार्मिक कट्टरता नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंड गंगा, यमुना, चारधाम, महासू देवता, धारी देवी, पूर्णागिरि, जागेश्वर धाम की धरती है। यहां अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसा प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में इस तरह प्रयास करने वाले अराजक तत्वों पर कानून ने सख्त कार्रवाई की है। प्रदेश सरकार ने दंगारोधी कानून बनाया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दंगा कर जो भी व्यक्ति सरकारी या निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, नुकसान की भरपाई उसी व्यक्ति से की जाएगी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
