देहरादून से बंगलूरू के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुरू, सीएम धामी ने किया विधिवत शुभारंभ
सीएम ने कहा कि देहरादून से एअर इंडिया एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत हमारे राज्य में नागरिक उड्डयन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से बंगलूरू के लिए सीधी हवाई उड़ान शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ किया। सीएम ने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी के विस्तार से पर्यटन व रोजगार को नया आयाम मिलेगा। साथ ही व्यापार और निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगलूरू के बीच सीधी हवाई सेवा उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी छात्रों व पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधाजनक साबित होगी। प्रदेश सरकार ने बीते वर्षों में हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए नीति स्तर से लेकर अधोसंरचना तक कई बड़े फैसले लिए हैं। आज प्रदेश में पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी एयरपोर्ट को सक्रिय किया जा रहा है। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार का कार्य तेजी से चल रहा है, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम होगा।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून से बंगलूरू की पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना हुई और 19:30 बजे बंगलुरु पहुंची। देहरादून से यात्री बंगलूरू के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम समेत 18 गंतव्यों के लिए सुविधाजनक वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकते हैं।
डेबिट व क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर 600 रुपये तक छूट
एअर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल एप पर सीधे बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। जो यात्री सीधे बुकिंग करते हैं, वे प्रोमो कोड और बैंक आफर के साथ 20 प्रतिशत तक की छूट, एप और वेबसाइट पर नेट बैंकिंग भुगतान पर शून्य सुविधा शुल्क, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए विशेष छूट और गौर्मेयर मेनू से 50 प्रतिशत तक की छूट पर हॉट मील का प्री-बुक करने जैसे लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा मास्टरकार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग से घरेलू उड़ानों पर 250 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 600 रुपये की छूट मिलती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
