चिन्यालीसौंड़ में तैनात होंगे चिनूक और एमआई-17, सीएम ने दिया एक माह का वेतन
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मची तबाही के बाद बुधवार दोपहर मौसम खुलने पर बचाव अभियान ने जोर पकड़ा। जिला प्रशासन के अनुसार सेना के दो घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है। आपदा में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग लापता हैं।
उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा के तीसरे दिन मौसम खुलते ही बचाव व राहत कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली। चिनकू, एमआई-17 समेत आठ निजी हेलिकॉप्टर बचाव अभियान में जुट गए। वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारी मशीनरी को हर्षिल पहुंचाया गया। जबकि हेलिकॉप्टर से हर्षिल, नेलांग, मताली से फंसे 657 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
आपदा राहत के लिए सीएम ने दिया एक माह का वेतन
उत्तरकाशी के धराली एवं हर्षिल में आई आपदा में राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। वहीं, उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने भी आपदा पीड़ितों के लिए एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है। इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। उधर, बृहस्पतिवार को एल फैनई की अध्यक्षता में उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में प्राकृतिक आपदा को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि धराली में आई आपदा के मद्देनजर सभी आईएएस अधिकारी अपना एक दिन का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। एसोसिएशन के सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि ऐसी आपदा के समय में प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक की भागीदारी अहम है।
चिन्यालीसौंड़ में तैनात किए जाएंगे चिनूक और एमआई-17
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मातली को रेस्क्यू अभियान के लिए स्ट्रेटिजिक एरिया बनाने को कहा है। इसके अलावा राहत और बचाव कार्यों को गति देने के लिए चिनूक तथा एमआई-17 को चिन्यालीसौंड़ में ही तैनात किया जाएगा, ताकि देहरादून से लग रहे अतिरिक्त समय को कम किया जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
