UKPSC: पीसीएस परीक्षा का बदला पैटर्न, अब 50 अंकों के पूछे जाएंगे ये सवाल
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस मुख्य परीक्षा के बदले पैटर्न के साथ दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न पूछेगा।
उत्तराखंड राज्य लोक सेवा
आयोग (UKPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा (PCS Mains) में बदलाव के साथ नया पैटर्न जारी कर दिया है। अब से परीक्षा में दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड से जुड़े हुए 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा का पैटर्न जारी करने से अभ्यर्थियों की दुविधा भी दूर हुई है।
ज्ञात हो कि नवंबर में पीसीएस की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि मुख्य परीक्षा में 150 अंकों के छह प्रश्न पत्र होंगे जिसमें दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड राज्य से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न होंगे। चार अंकों के पांच सवाल होंगे, जिसमें शब्द सीमा 50 निर्धारित की गई है।
जबकि आठ अंकों के 10 सवाल होंगे जिसमें शब्द सीमा 100 होगी। 10 अंकों के 10 सवाल होंगे जिनमें शब्द सीमा 150 रखी गई है। सामान्य हिंदी प्रश्नपत्र के पाठ्यक्रम में 11 खंडों में से प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसके अलावा सामान्य अध्ययन के चार प्रश्न पत्रों में भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज, शासन व्यवस्था, संविधान, शासन-प्रणाली, सामाजिक न्याय व अंतरराष्ट्रीय संबंध, प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा व आपदा प्रबंधन, नीति शास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें