सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा पौड़ी में तारामंडल, सांसद बलूनी करेंगे शिलान्यास
सांसद निधि से बनाए जा रहे तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का नाम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी शुक्रवार को तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रतिष्ठानों से पौड़ी नगर के पर्यटन को गति मिलेगी और खगोल और इतिहास में रूचि रखने वालों को इन दोनों केंद्रों से लाभ मिलेगा। बलूनी ने कहा कि बिपिन रावत उत्तराखंड की शान हैं। हमारे नौजवान उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हैं। बता दें कि भाजपा ने बलूनी को गढ़वाल सीट से प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनका यह पहले कार्यक्रम है।
बलूनी ने नड्डा और शाह का आभार जताया
राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने गढ़वाल लोस सभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने पर दोनों वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया। बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आम जन को विकास ने स्पर्श किया है। उत्तराखंड में 10 वर्षों में जनता ने राज्य का कायाकल्प होते देखा है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा को आशीर्वाद देगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें