देहरादून– हरक सिंह रावत पर भाजपा की तीखी टिप्पणी
प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध की रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर प्रदेश महिला कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय कूच किया। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी प्रदर्शन में मौजूद रहे।
बतौर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरक सिंह रावत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत भी अब महिलाओं के सम्मान की बात करने लग गए हैं, यह अच्छी बात है और एक उम्र के बाद यदि व्यक्ति को महिला के सम्मान की इच्छा जगती है तो यह प्रदेश के लिए भी शुभ संकेत है।
आको बता दें कि जब कांग्रेसी बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय घेराव करने पहुंचे तो मौके पर मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर भाजपा कार्यालय से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
