छात्रों के लिए राहत की खबर, समर्थ पोर्टल में अब 10 जुलाई तक कर सकते हैं पंजीकरण
छात्र-छात्राएं स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में पंजीकरण नहीं करा पाए थे। छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने के लिए पंजीकरण की तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया है।
प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं अब 10 जुलाई तक समर्थ पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उच्च शिक्षा सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया गया है।
प्रदेश में कई छात्र-छात्राएं स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में पंजीकरण नहीं करा पाए थे। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पंजीकरण से छूट गए इन छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने के लिए पंजीकरण की तिथि को 30 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया है।
बताया गया कि समर्थ पोर्टल पर अब तक 57, 571 पंजीकरण हुए हैं। इसमें 52746 अभ्यर्थियों ने विषय एवं संस्थान का विकल्प आवेदन पत्र में भरा है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय में 23,914, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में 18,997 एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लिए 9835 छात्र-छात्रओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
