*ग्रीन सेस का स्वागत कर, भाजपा ने सीएम का जताया आभार!*
*ग्रीन सेस, पर्यावरण सुधार की कोशिशों में मील का पत्थर साबित होगा: मनवीर*
देहरादून 27 अक्टूबर। भाजपा ने सरकार द्वारा ग्रीन सेस लगाने का स्वागत करते हुए, मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री मनवीर सिंह चौहान ने इसे राज्य के पर्यावरण सुधार की कोशिशों में मील का पत्थर साबित होने वाला कदम बताया है।
उन्होंने कहा, उत्तराखंड देवत्व की मौजूदगी में स्वच्छ विचार, संस्कार और आबो हवा के कारण देवभूमि कहलाता है। दुनिया भर के लोग उत्तराखंड में धार्मिक सांस्कृतिक अनुभूति के साथ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से भी आते हैं। आज हमारे राज्य में 70 फीसदी क्षेत्र वनों से आबाद है, जो हमारे ही नहीं देश के पर्यावरण की सेहत को भी बेहतर बनाता है। जिसमें प्रदेशवासियों का योगदान पीढ़ी दर पीढ़ी बहुत महत्वपूर्ण रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बाहर से राज्य में आने वाले लोग भी ग्रीन सेस देकर हमारी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में सहयोग करेंगे। क्योंकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो भी आय इससे होगी उसे विशुद्ध रूप से हवा की गुणवत्ता, हरित अवसंरचना और स्मार्ट यात्रा प्रबंधन में सुधार के लिए उपयोग किया जाएगा। और ऐसा करने वाले हम पहले राज्य नहीं है, लिहाजा किसी को भी इससे आपत्ति नहीं होने वाली है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





