देहरादून: साइबर अपराधी लगातार अपराध करने का तरीका बदल रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में आया, जिसमें पीड़ित की डिजिटल गिरफ्तारी की गई और उसे क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर अवैध ट्रांजैक्शन का हवाला देकर करीब एक करोड़ 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी करी गई।
मामला साइबर पुलिस पर आने के बाद इस पर एसटीएफ ने जांच शुरू करी और राजस्थान के कोटा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मालूम हुआ कि धोखाधड़ी करने वाला यह गैंग दुबई से संचालित होता है। फिलहाल एसटीएफ ने तीनों को गिरफ्तार किया है और आगे इसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें