देहरादून-मसूरी हाईवे पर चारधाम यात्रा में जाने वाले भारी वाहनों पर रोक, भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
मसूरी में भीड़ को देखते हुए चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए जाने वाले भारी वाहनों (बस व टेंपो-ट्रेवलर) को देहरादून-मसूरी हाईवे पर नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को कुठालगेट चेक पोस्ट पर रोक दिया जाएगा। हरिद्वार से चारधाम जाने वाले वाहन रायवाला-श्यामपुर-ऋषिकेश होकर जाएंगे। वहीं देहरादून से यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्री शिमला बाईपास से विकासनगर होते हुए जाएंगे।
चारधाम यात्रा मार्ग पर वाहनों के आवागन के लिए दून पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। वहीं, यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्राम की व्यवस्था भी की गई है। मसूरी में भीड़ को देखते हुए चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले भारी वाहनों (बस व टेंपो-ट्रेवलर) को देहरादून-मसूरी हाईवे पर नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को कुठालगेट चेक पोस्ट पर रोक दिया जाएगा।हरिद्वार से चारधाम जाने वाले वाहन रायवाला-श्यामपुर-ऋषिकेश होकर जाएंगे। वहीं, देहरादून से यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्री शिमला बाईपास से विकासनगर होते हुए जाएंगे। देहरादून से छोटे वाहनों को ही देहरादून-मसूरी हाईवे पर जाने की अनुमति दी जाएगी।ऋषिकेश व हरिद्वार से वाया देहरादून से यमुनोत्री-गंगोत्री यात्रा पर जाने वाले वाहनों का मार्ग
ऋषिकेश-हरिद्वार–भानियावाला तिराहा–मोहकमपुर–रिस्पना–कारगी चौक–आइएसबीटी–सेंट ज्यूड्स चौक–शिमला बाईपास रोड–विकासनगर से गंतव्य स्थल तक।
उत्तर प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों का यह रहेगा मार्ग
आइएसबीटी-शिमला बाईपास-सेंट ज्यूड्स चौक–कमला पैलेस तिराहा–बल्लीवाला फ्लाई ओवर–बल्लूपुर-कैंट तिराहा–जोहडी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट- कोल्हूखेत–मसूरी ।
हिमांचल प्रदेश से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए रूट प्लान
प्रेमनगर-बल्लूपुर चैक-कौलागढ़-कैंट तिराहा–जोहडी गांव-पुरकुल गांव तिराहा–कुठालगेट-कोल्हूखेत–मसूरी
वापसी का रूट प्लान
मसूरी से हिमाचल जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट–पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर डायवर्जन-जोहड़ी गांव कट से सीएसडी कैंटीन तिराहा–कैंट तिराहा-बल्लूपुर से अपने गंतव्य स्थान तक
मसूरी से आशारोड़ी व उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए-कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर–किरशाली चौक-आइटी पार्क–छह नंबर पुलिया–जोगीवाला –रिस्पना पुल-आइएसबीटी-आशारोड़ी से गंतव्य स्थल तक
मसूरी से ऋषिकेश मार्ग-कुठालगेट-पुराना राजपुर रोड-साईं मंदिर-किरशाली चौक–कालागांव–मालदेवता-थानों रोड-भानियावाला तिराहा–ऋषिकेश
तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम की व्यवस्था
ऋषिकेश क्षेत्र में
ट्रांजिस्ट कैंप ( क्षमता- 500 व्यक्ति)
भारत माता इंटर कालेज (क्षमता 200 व्यक्ति)
विकासनगर मार्ग पर
डाकपत्थर-साधना आश्रम (डुमेट)- क्षमता 150 व्यक्ति
कटापत्थर डाक पत्थर में होटल में लगभग 200 लोगों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है।
सद्भभावना आश्रम डुमेट में लगभग 100 लोगों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है।
बाड़वाला इंटर कालेज में 150 लोगो के रात्रि विश्राम की व्यवस्था है ।
हरबर्टपुर बस स्टैंड पर लगभग 100 लोगों के रात्रि विश्राम करने के लिए पर्याप्त स्थान है।
विकासनगर क्षेत्र में बस को रोकने की व्यवस्था
हरबर्टपुर न्यू बस अड्डा जहां पर टिन सेड लगा है तथा 200 व्यक्तियों को रुकने की व्यवस्था है।
मनसा देवी मंदिर परिसर
नया गांव चौकी के सामने (क्षमता 150 व्यक्ति)
मसूरी रूट पर
स्वामी रामतीर्थ आश्रम, कुठालगेट चौकी के समीप
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें