चोरी के आरोपी को मुर्गा बनाकर लाठी से पीटा, वीडियो वायरल
: जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में एक व्यक्ति को लाठी से पीटने की वीडियो ने चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर दिया है। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए है।
जानकारी के अनुसार किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए विश्विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी पर कार्रवाही करने की मांग की है। साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति को अर्धनग्न अवस्था में पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी मुर्गा बनाकर लाठियों से पीट रहे हैं। इस मामले में जब पंतनगर विवि के सुरक्षा अधिकारी गोविंद सिंह बोहरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो शख्स वीडियो में दिख रहा है वो चोरी की नियत से विवि परिसर में बाइट घुसा था, जिसकी शिकायत उन तक पहुंची थी और सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति को पकड़कर यहां लाए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
