*जनपद टिहरी: कोटी कॉलोनी क्षेत्रांतर्गत बनकोट के पास गहरी खाई में गिरा ट्रक, SDRF ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन।*
आज दिनांक 02 अप्रैल 2025 को प्रातःजिला नियंत्रण कक्ष टिहरी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि चंबा से आगे कंडीसौर की तरफ एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट कोटी कॉलोनी से एसडीआरएफ टीम अपर उपनिरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन (UK 10 CA 8112 ट्रक ) बनकोट गांव के पास अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो पुरुष व एक महिला सवार थे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जिला पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त तीनों व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा एंबुलेंस के माध्यम में अस्पताल भेजा गया।
*घायल व्यक्तियों का विवरण:-*
1) विजय बिष्ट पुत्र श्री सुरेश सिंह, उम्र 20 वर्ष निवासी झड़ीपानी चंबा टिहरी।
2) विनोद उम्र 30 वर्ष निवासी वनचौरा।
3) श्रीमती संतोष पत्नी श्री शिवम धानी उम्र 34 वर्ष निवासी खड़की सुनहरा सरस्वती बिहार।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
