–
*“डोईवाला मे मंत्री के भाई के घर घटित डकैती के मास्टर माईन्ड अभियुक्त/गैंगलीडर के घर पर चला बुलडोजर”*
उल्लेखनीय है कि थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.2022 को शीशपाल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय पूरन चंद अग्रवाल निवासी घराट रोड थाना डोईवाला जनपद देहरादून के घर पर डकैती की घटना घटित हुई थी, जिस सम्बन्ध मे थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
डोईवाला पुलिस द्वारा 08 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर डकैती मे लूटी गयी सम्पति बरामद कर उक्त घटना का सफल अनावरण किया गया । उक्त डकैती की संगीन घटना को अंजाम देने वाले सम्बन्धित गैंगलीडर महबूब पुत्र इमरान निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी कुडकावाला डोईवाला जनपद देहरादून सहित कुल 10 अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना डोईवाला पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा गैंगस्टर के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उक्त डकैती की घटना घटित होने पर स्थानीय लोगो मे महबूब उपरोक्त के प्रति काफी रोष व्याप्त था, जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व उप-जिलाधिकारी महोदय डोईवाला को गैंग लीडर/सरगना महबूब के कुडकावाला बस्ती मे स्थित मकान को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से होने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। स्थानीय लोगो द्वारा दिये गये ज्ञापन के आधार पर उप-जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा जाँच करायी गयी
। उक्त सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा भी जाँच कराते हुए रिपोर्ट उप-जिलाधिकारी महोदय डोईवाला को प्रेषित की गयी। जाँच मे अभियुक्त महबूब उपरोक्त का कुडकावाला बस्ती मे स्थित मकान सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया जाना पाया गया।
वर्तमान मे प्रदेश व जनपद स्तर पर प्रचिलत सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाये जाने सम्बन्धी अभियान के अन्तर्गत पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशानुसार *पुलिस अधीक्षक अपराध * एवं *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून के मार्गदर्शन तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कानून/शान्ति व्यवस्था सुचारू रखने हेतु थाना डोईवाला से पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर तहसीलदार डोईवाला की अध्यक्षता मे डोईवाला तहसील/पुलिस व नगर पालिका परिषद डोईवाला की संयुक्त टीमो द्वारा आज दिनांक 19.05.23 को कुडकावाला बस्ती स्थित अवैध रूप से निर्मित अभि0 महबूब के मकान को ध्वस्त किया गया। उक्त पूर्ण कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी करायी गयी । कार्यवाही के दौरान मौके पर पूर्ण रूप से कुशलता बनी रही ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें