*अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस*
*उत्तर प्रदेश के शातिर गैंगस्टर को अवैध तमंचे तथा जिंदा कारतूस के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो पूर्व में उत्तर प्रदेश में लूट की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम*
*थाना प्रेमनगर*
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12/12/23 को प्रेमनगर पुलिस द्वारा टोंस ब्रिज से जड़ी बूटी फार्म जाने वाले मार्ग पर सघन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा मौके से पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हैं, तथा प्रेमनगर क्षेत्र में आता जाता रहता हैं। पूर्व में अभियुक्त का सम्पर्क प्रेमनगर में कॉलेज में पड़ने वाले लड़कों से हुआ था, जिनको अभियुक्त द्वारा अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया था, अभियुक्त द्वारा कॉलेज में होने वाले झगड़ो में अपने पक्ष का रौब दिखाने के लिए उक्त तमंचे को लेकर देहरादून आना बताया गया, जिसे पुलिस द्वारा उससे पूर्व ही चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 239/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- अमित पुत्र जसवीर सैनी निवासी सुहाखेड़ी सरसावा, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष।
*बरामदगी*
1- 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस
*आपराधिक इतिहास-*
1- मुकदमा अपराध संख्या 04/23 धारा 392/411/120B ipc थाना रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश
2. मुकदमा अपराध संख्या 06/23 धारा 392/411/120B ipc थाना उपरोक्त
3. मुकदमा 303/23 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना रामपुर मनिहारान उत्तर प्रदेश
4. मुकदमा अपराध संख्या 239/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना प्रेमनगर
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 पी0डी0भट्ट, थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2- उ0नि0 दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी झाझरा
3-उप0निरी0 कवीन्द्र राणा
4-का0 नितिन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें