खुद को सीएम का सेक्रेटरी बताकर युवक ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज20 नवंबर की रात आयुष गौड़ नाम का एक युवक उनके कैफे में आया। जहां उसने बिल मांगने पर अभद्रता और गाली-गलौज की। आरोप है कि इसके बाद प्रत्यक्ष अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने साथियों के साथ घर जा रहा था।
खुद को मुख्यमंत्री का चीफ सेक्रेटरी अफसर बताकर एक युवक रेस्टोरेंट कर्मचारियों की ओर से बिल मांगने पर भड़क गया। इसके साथ ही आरोपी ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता व गाली-गलौज की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि प्रत्यक्ष ध्यानी निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 नवंबर की रात आयुष गौड़ नाम का एक युवक उनके कैफे में आया। जहां उसने बिल मांगने पर अभद्रता और गाली-गलौज की। आरोप है कि इसके बाद प्रत्यक्ष अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने साथियों के साथ घर जा रहा था। रात करीब डेढ़ बजे साईं मंदिर के पास आरोपी आयुष गौड़ ने उन्हें रोक लिया और गालियां देने लगा। आरोपी ने धमकाया कि वह आईपीएस अधिकारी है, गोली मार देगा। आरोप है कि आयुष ने प्रत्यक्ष की महिला साथियों के साथ भी अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया
आयुष गौड़ ने भी दर्ज कराया मुकदमा
इधर, आयुष गौड़ ने भी राजपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आयुष ने पुलिस को बताया कि वे 20 नवंबर की रात डेढ़ बजे के करीब खाना लेने के लिए जा रहे थे। चार दुकान के पास अज्ञात 10-12 लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने उनका पीछा भी किया। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर आयुष गौड़ की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वे घायल दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में आयुष गौड़ ने उस समय के स्टिंग प्रकरण में उमेश कुमार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। साथ ही पत्रकार वार्ता कर उमेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें