हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, कहीं प्लास्टिक तो कहीं शराब पिलाते मिले दुकानदार
हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कई होटल ढाबों में खुलेआम शराब पिलाई जा रही थी। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने बने भागों में रंगे हाथ शराब पिलाते हुए कई दुकानों को पकड़ा। जिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्लास्टिक की छापेमारी अभियान में 5 कुंटल प्लास्टिक मिला है,
जो कि हल्द्वानी से पहाड़ों की तरफ जा रहा था सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। लिहाजा नगर निगम के साथ लंबे समय से अभियान चलाया गया है। और अभी भी बाजारों में प्लास्टिक मिलने की शिकायतें आ रही हैं
सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अभी 5 कुंटल प्लास्टिक जप्त की गई है जिसको पोलूशन अधिकारी से चेक कराया जाएगा। जिसके पश्चात कार्रवाई की जाएगी। वही सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर के लोगों को कहा है कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें और होटल ढाबे स्वामियों से यह अपील की गई है कि अपनी दुकानों में शराब न पिलाएं अन्यथा छापेमारी के बाद कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें