देहरादून-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बरसात और अतिवृष्टि को देखते हुए उत्तराखंड में आ रहे लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है मुख्यमंत्री धामी ने ट्विटर हैंडल पर जारी अपने बयान में कहा है कि मौसम विभाग की अगले 13 जुलाई तक जारी रेड अलर्ट को देखते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारी पुलिस प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन को अलर्ट मोड पर रखा गया है
उन्होंने कहा है कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारीअपने संचार व्यवस्थाओं को हमेशा सुचारू रखें तथा कोई भी मोबाइल स्विच ऑफ ना करें श्री धामी ने कहा है कि पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के बावजूद भी जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है लेकिन फिर भी पूरा प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर पर इसे दुरुस्त करने में जुटा है.मौसम विभाग के निर्देश के बावजूद लोगों को अपने आगे के प्रोग्राम जो उत्तराखंड में यात्रा करने के लिए आ रहे हैं
वह मौसम विभाग के निर्देशानुसार अलर्ट होकर यात्रा करने के लिए अपने प्रोग्राम बनाएं श्री धामी ने कहा है कि 15 तारीख तक जब तक कावड़ यात्रा समाप्त नहीं हो जाती तब तक प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें