प्रदेश के हर दिल अजीज कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास हम सबके बीच में नहीं रहे इसे जहां आम जनता में शोक की लहर तो है ही वहीं राजनीतिक गलियारे में भी शोक की लहर है पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने चंदन राम दास के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश ने आज एक मेहनती नेता खो दिया है उनके अनुसार चंद्र रामदास का जाना है उनकी व्यक्तिगत क्षति है उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता
डा. निशंक ने निधन पर शोक जताया
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। वह गरीब, दलित और कमजोर वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा सक्रिय रहे। स्व. चंदन रामदास जी को याद करते हुए डा. निशंक ने कहा कि वह अविभाजित यूपी के समय से पार्टी संगठन के लिए साथ में काम करते रहे हैं। वह हमेशा मुद्दों को लेकर संजीदा रहे हैं। उत्तराखंड अलग बनने के बाद अब उन्हें मंत्री के रूप में सेवा करने का मौका मिला तो वह समस्याओं के समाधान के लिए अंतिम समय तक अपना योगदान देते रहे। डा. निशंक ने मंत्री स्व. चंदनराम दास जी के शोक संत्प्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर विधानसभा से विधायक चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की
उन्होंने कहा की चंदन राम दास जी काफी सरल और सौम्य स्वभाव के थे, उनके असमायिक निधन का समाचार काफी दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने चंदन राम दास को याद करते हुए कहा की जब वह यमकेश्वर से पहली बार विधायक निर्वाचित होकर आई थी तो चंदन राम दास जी ने ही उन्हें सदन और विधायकी के काफी गुण सिखाए वे युवा विधायको की काफी मददत किया करते थे।
ऋतु खंडूरी ने कहा की उनका समय निधन बागेश्वर के साथ साथ पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए अपने समस्त कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये हैं।
*
*कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर मंत्री रेखा आर्या ने जताया शोक, राज्य के लिए बताया अपूरणीय क्षति, सभी निर्धारित कार्यक्रम किए रद्द*
देहरादून: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर मंत्री रेखा आर्या ने शोक वक्त किया है।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व संपूर्ण परिवार को यह दुख सहने की अपार शक्ति प्रदान करने की कामना की है।उन्होंने कहा कि हमने आज एक सरल और संजीदा स्वभाव के नेता को खो दिया दिया है।कहा कि दास जी का असमय चले जाना प्रदेश के लिए अपूरणीय
क्षति है।
बताते चले कि मंत्री चंदन राम दास जी काफी समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।वह उत्तराखंड सरकार में परिवहन व समाज कल्याण मंत्री थे ।चंदन राम दास जी ने अपना राजनीतिक करियर 1980 में शुरू किया था वह चार बार के विधायक रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें