धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सड़क पर एक व्यक्ति से मारपीट करने के विरोध में आज एश्ले हॉल चौक पर महानगर कांग्रेस द्वारा मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और धामी सरकार का पुतला फूंका गया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार भ्रष्ट और बेलगाम हो ही रखी थी अब इतनी ही कसर बाकी थी कि राह चलते इस सरकार के मंत्री लोगों के साथ मारपीट करने लगे हों।
आपराधिक मानसिकता यही होती है कि कभी भी अपराधी एक अपराध करके चुप नहीं रहता, रोका न जाये तो वह और भी गंभीर अपराध करता है।भ्रष्टाचार करने वालों, बलात्कारियों, और युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वालों को प्रश्रय देने वाली सरकार ने अब फिर से हदें लांघी है और अब राह चलते सत्ता के मद में चूर मंत्री लोगों से मारपीट कर रहे हैं। कांग्रेस इस तानाशाही के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है और मंत्री के इस कृत्य के विरोध में पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी।
जनमत ने सरकार को अपने संरक्षण के लिए चुना है लेकिन संरक्षक ही जनता पर हिंसा का प्रयोग और दुर्व्यवहार करे तो यह सरासर विश्वासघात है। यह विश्वासघाती सरकार है जिसमें जरा भी नैतिकता बची हो तो वह तत्काल मंत्री अग्रवाल का इस्तीफा ले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोदावरी थापली ने कहा कि इन्हीं मंत्री विधानसभा भर्ती घोटाले में नाम आया था पर तब भी सरकार ने इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए जब मंत्रियों को पता है कि सरकार उनको अनुचित कार्यों में संरक्षण दे रही है तो फिर उनके ऐसे खुलेआम मारपीट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इस मौके पर आदि प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल,नवीन जोशी ,शीसपाल पाल बिष्ट,विकास नेगी,महानगर अध्यक्ष महिला उर्मिला थापा ,पार्षद मुनीक अहमद भूरा,पूनम कंडारी, देवी नेगी, सजाद अंसारी, अरुण रतूड़ी,बी एस थापा, देवी नेगी,इस्लाम ,अरुण बलूनी,,शिवम,रहेस अंसारी,लकी राणा ,रोबिन त्यागी,विनीत भट्ट बंटू,अभिषेक तिवारी, वीरेंद्र पंवार,विकास ठाकुर,सलीम अंसारी ,गौरव वर्मा,नवीन सलूजा,मोहन कला ,इस्लाम अंसारी , सुनील थपलियाल,भूपेंद्र नेगी ,मुकेश, मनीष गर्ग, उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें