देहरादूनः-महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में आज स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड संख्या 18, 49, 51, 47 के कूड़े का शीघ्रताशीघ्र निस्तारण करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार कई वर्षों से नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 18, 49, 51, 47 के कूड़े को उठाकर भगत सिंह कालोनी अल्पसंख्यक आयोग के निकट डाला जाता रहा है। परन्तु उक्त वार्डो का कूड़ा अब भगत सिंह कालोनी में डालने पर वहां के कुछ अराजक तत्व अड़गा डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कूडे का निस्तारण ना होने से उक्त वार्डो में काफी दूरगंध आ रही है। जिससे उक्त वार्डो की जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से यह भी अनुरोध है कि कुछ समय से नगर निगम द्वारा नालियों से जो बजरी मिट्टी निकाली जाती है उसका उठान भी नही हो पा रहा है। जिससे सड़क में चलने वालों लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ. गोगी ने स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा कि उक्त वार्डों के कूड़े को पहले की भॉति उठाकर भगत सिंह कालोनी अल्पसंख्यक आयोग के निकट 8 जनवरी 2023 तक डालने की व्यवस्था करें। अन्यथा महानगर कांग्रेस कमेटी वह समस्त पार्षदगण नगर निगम में प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर निमग की होगी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम देहरादून द्वारा वार्डो का विस्तार करते हुए 40 वार्ड नये बनाये गये थे। उस समय कैबिनेट बैठक में यह निर्णय हुआ था कि उक्त नये वार्डों के व्यवसायिक टैक्स 10 वर्षो तक राहत दी जायेगी। परन्तु अब उन्हें व्यवसायिक टैक्स लेने का फरमान जारी किया गया है जो कि अनुचित है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप डॉ जसविंदर सिंह गोगी महानगर अध्यक्ष ,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डॉ विजेंद्र सिंह, पार्षद इलियास अंसारी, पार्षद आनंद त्यागी ,पार्षद सागर लांबा, पार्षद हुकुम सिंह गढ़िया, पार्षद अमित भंडारी ,आशीष गुसाईं, अरविंद गुरुंग, अभिषेक तिवारी, लकी राणा, सूरज छेत्री आदि मौजूद थे
डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें