नहीं बना आपदा में ध्वस्त पुल, तो जान हथेली पर रखकर टूटे तारों के सहारे नदी पार कर रहे लोग, तस्वीरें
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के पुरोला में मोरी के बंगाण क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक आपदा में ध्वस्त झूला पुल के अवशेष तारों के ऊपर रेंगकर उफनती बरसाती नदी को पार कर रहा है।
वर्ष 2019 में बंगाण क्षेत्र में कई सड़कें और पुल आपदा की भेंट चढ़ गए थे, जो आज तक नहीं बन पाए हैं।वर्ष 2019 की आपदा में बंगाण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। कई पुल, पैदल रास्ते ध्वस्त होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम किए थे। टिकोची के सामने खड्ड (बरसाती नदी) के पार करीब सात परिवार रहते हैं। आपदा में झूला पुल टूटने के बाद इन परिवारों के लिए खड्ड पर ट्रॉली लगाई गई थी लेकिन यह कामयाबी नहीं हो पाई। यह परिवार खड्ड में झूल रहे टूटे पुल के तारों पर चढ़कर नदी पार करते हैं
सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान ने बताया कि टिकोची में खड्ड पर लगाई गई ट्रॉली इतनी भारी है कि उसे खींचने के लिए कम से कम पांच लोगों की जरूरत होती है। बंगाण क्षेत्र में आपदा के तीन साल बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। खंयाडू खड्ड पर बने दुचाणु किराणू मोटर मार्ग का पुल बहने के बाद वहां कॉजवे का निर्माण किया गया था।बरसात में खड्ड के उफान पर होने के कारण वहां दुचाणू किराणू क्षेत्र के लोगों की आवाजाही बंद हो गई है। ऐसे में काश्तकार सेब की फसल को मंडियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं। जबकि पूरे प्रखंड में बंगाण क्षेत्र में सबसे अधिक सेब का उत्पादन होता है
दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला कहते हैँ कि आपदा के बाद काफी हद तक व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। वर्तमान समय में भी भारी बारिश के चलते आपदा का माहौल है। व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सरकार व प्रशासन तैयार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
