हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, कर्मचारी ने बना लिया वीडियो; फिर हुआ ये सख्त ऐक्शन
एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के आरोपी 10 छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें छह माह के लिए हॉस्टल से बाहर किया गया है। आरोपी छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया है।हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पांच छात्रों की सीनियर छात्रों रैगिंग की ।
सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे प्राचार्य ने सीनियर छात्रों को जमकर फटकार लगाई और तुरंत ही अनुशासन समिति की बैठक बुलाई। बैठक में मामला एंटी रैगिंग कमेटी को भेजने की सहमति के बाद शनिवार को कमेटी की बैठक हुई। इसमें एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के आरोपी 10 छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें छह माह के लिए हॉस्टल से बाहर करने का निर्णय लिया। आरोपी छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया है।जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे मेडिकल कॉलेज परिसर में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के पांच छात्रों को अपने हॉस्टल में बुलाया।
आरोप है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर की रैगिंग शुरू कर दी। कई सीनियर मिलकर उनकी रैगिंग करने लगे। इस बीच मेडिकल कॉलेज के ही एक कर्मचारी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को सूचना दी। प्राचार्य ने बताया कि रैगिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों ने भविष्य में अपना व्यवहार नहीं सुधारा, तो उन्हें परीक्षा में बैठने से भी सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें