उत्तराखंड में आए दिन वाहनों की तेज रफ्तार के कारण कई लोग अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं। कल देर शाम करीब 7:15 बजे ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा नौका शराब की दुकान से महज 50 कदम आगे दूधली डोईवाला बायपास रोड पर हुआ। यहां एक बेकाबू स्विफ्ट कार ने बुजुर्ग दुकानदार को बुरी तरह टक्कर मारते हुए रोड का डिवाइड तोड़कर कार सुसवा नदी में डाल दी। हादसे में बुजुर्ग की दोनों टांगे बुरी तरह टूट गई और उनके सिर में भी गहरी चोट आई थीं।
हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही 108 मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को किसी तरह सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2:30 बजे बुजुर्ग ने अपने प्राण अस्पताल में त्याग दिए। इससे परिजनों में जहां एक और ऐसी बेकाबू वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ गुस्सा है,
वहीं पूरा परिवार बुजुर्ग की अचानक हादसे में मौत होने के कारण गमगीन है।उनके भतीजे ने मौके पर बताया कि टिहरी नंबर की यह स्विफ्ट कार जिस पर पीछे से पुलिस लिखा हुआ है, उसमें दो युवक सवार थे जो शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने बताया कि रात में पुलिस ने एक युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा। देखने वाली बात यह भी है कि दोनों युवक बड़ी ही चालाकी से कार से सारे कागज भी उठा कर ले गए।
यह कार अभी भी त्यागी गार्डन के पास सुसवा नदी किनारे पर मौजूद है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें