*यातायात के नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी*
*डोईवाला पुलिस द्वारा सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 09 दुपहिया वाहनो के किया सीज*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के अनुक्रम मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत निर्गत निर्देशो के अनुपालन मे कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.02.2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत मियांवाला फ्लाईओवर के नीचे व आस-पास के स्थानो पर लोगों द्वारा सुबह से शाम तक अनावश्यक रूप से अपने निजी दुपहिया वाहनों को खड़ा किया जा रहा था, जिससे सडक पर अतिक्रमण होने पर अनावश्यक रूप से यातायात बाधित होने की स्थिति उत्पन्त्र हो रही थी ।
वाहनो को हटाने हेतु चौकी हर्रावाला पुलिस द्वारा वाहनो को उक्त स्थान से हटाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने पर भी उक्त स्थानो से लोगो द्वारा अपने वाहन नही हटाये गये। हर्रावाला पुलिस द्वारा उक्त वाहनो को क्रेन की मदद से टोईंग कराकर चौकी हर्रावाला में रखवाया गया तथा सड़क को दुपहिया वाहनों के अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान कुल 09 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया। अभियान आगे भी प्रचलित रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें